जमशेदपुर : मकर संक्रांति के आते ही गया का तिलकूट जेहन में घुमने लगता है. गया का तिलकूट तो गया और इसके आस-पास के ही इलाके में मिल सकती है. बावजूद गया के नाम पर सिर्फ जमशेदपुर में ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड में तिलकूट बेची जा रही है. इस बार मकर संक्रांति रविवार और सोमवार दोनों दिन मनाया जाएगा. पुराने लोग 14 जनवरी को ही शुभ मान रहे हैं.
गया के नाम पर जो तिलकूट बेची जा रही है उसका रेट अलग-अलग है. तिलकूट भी दो तरह के बाजार में हैं. एक तो गुड़ वाला और दूसरा चीनी वाला. दोनों का रेट एक ही रखा गया है. खुले बाजार में तिलकूट 180 रुपये से लेकर 200 रुपये में बेचे जा रहे हैं.
उपयोग में आनेवाले सामान का रेट
गुड़ 50 से 60 रुपये किली, चुड़ा 40 से 60 रुपये किलो, मुढ़ी 50 से 70 रुपये किली, भूंजा चुड़ा 90 रुपये किलो, सफेद तिल का लड्डू (गोलवाला) 140 रुपए किलो के हिसाब से बेचे जा रहे हैं.
दुकानों पर उमड़ने लगी है भीड़
मकर संक्रांति को देखते हुए शहर और गांवों में लगे दुकानों में लोगों की भीड़ देखते ही बन रही है. शुक्रवार से ही सड़कों पर ठेला में तिलकूट व अन्य सामान की बिक्री हो रही है.