जमशेदपुर : टिस्को निबंधित श्रमिक संघ ने बहाली प्रक्रिया में 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की छंटनी कर दिए जाने का विरोध किया है। इसको लेकर संघ के लोग बुधवार को डीएलसी कार्यालय पर पहुंचे हुए थे और अपनी समस्याओं को रखा। संघ के अध्यक्ष मोहन पांडेय का कहना है कि बहाली करने के लिए संघ की ओर से जो पिछले 20 सालों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे, उनकी बहाली नहीं की जा रही है। निबंधितों के नियोजन की मांग 20 सालों से की जा रही है। वर्तमान अध्यक्ष ने तो 42 साल से उपर वाले को छांट देने के लिए लिखकर दिया है। पूरे मामले की जानकारी पाकर डीएलसी ने कहा कि वे कुछ नहीं कर सकते हैं। मोहन पांडेय ने कहा कि अगर टिस्को के पास निबंधितों को काम पर रखने के लिए छमता नहीं है तो संघ के लोग खुद ही भिक्षाटन करके रतन टाटा को देंगे और उनके कोष को बढ़ाने का काम करेंगे।