चाईबासा : चक्रधरपुर के टोटो चालकों की आपसी लड़ाई में राजनितिक हस्तक्षेप करना टीएमसी के नेताओं को भारी पड़ गया । रविवार को टीएमसी के नेता कुछ टोटो चालकों के साथ चक्रधरपुर के वन विश्रामागार में बैठक कर रहे थे । इसी दौरान टोटो चालक संघ के नेता वहां आ धमके और हंगामा मचाना शुरू कर दिया. टोटो चालक संघ का कहना है की टोटो चालकों में कुछ मुद्दों को लेकर मतभेद है जिसे ठीक करने की जरुरत है लेकिन इस मामले को लेकर कुछ राजनितिक दल अपनी सियासी रोटी सेंकना चाहते हैं जिससे टोटो चालक संघ में दरार पड़ने का खतरा है । दरअसल चक्रधरपुर स्टेशन में 35 टोटो चालकों को स्टीकर लगाकर
स्टेशन में रेल यात्रियों को लाने ले जाने की अनुमति दी गयी है । यह सिस्टम रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ ने शुरू की थी । टोटो चालक संघ के नेताओं ने भी इस सिस्टम का स्वागत किया था , लेकिन इस सिस्टम को लेकर वे टोटो चालक नाराज हैं जिनको स्टेशन में टोटो लगाने नहीं दिया जा रहा है । नाराज टोटो चालक अब दूसरे संघ के गठन को लेकर टीएमसी के नेताओं का सहारा ले रहे हैं । इसी को लेकर टोटो चालकों में फूट है। नाराज टोटो चालक आज जब टीएमसी के नेताओं के साथ बैठक कररहे थे तब संघ के नेताओं ने बैठक के बीच जाकर खूब हंगामा किया और टीएमसी के नेताओं पर टोटो चालकों में फूट डालने का आरोप लगाया ।