चाईबासा : समाज के लोगों को आदिवासी हो समाज में जोड़नेके लिए रविवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष डॉ. बबलु सुंडी के नेतृ्तव में नीमडीह, भरभरिया और सरकांड में जन संपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान नए सदस्य भी बनाए गए। मौके पर लोगों को बताया गया कि एकजूट होने के बाद ही युवा महोत्सव, वार्षिकोत्सव, अधिवेशन, जयंती, सम्मेलन आदि का आयोजन किया जाएगा। समाज की आंतरिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिये महासभा के तत्वाधान में जागरूकता कार्यक्रम चलाने में सहयोग करने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया । साथ ही युवा महासभा के तत्वाधान में विभिन्न स्वयंसेवी संगठन की ओर से चल रही डायन प्रथा, अंधविश्वास, नशापान, ट्रफिक रूल्स, शिक्षा, कृषि-पशुपालन,स्वरोजगार व अन्य कला संस्कृति के क्षेत्र में जागरूकता अभियान में युवाओं को जुड़ने के लिये प्रोत्साहित किया गया ।
अभियान में ये थे शामिल
अभियान में केन्द्रीय सांस्कृतिक सचिव प्रधान बानसिंह,जिलाध्यक्ष गब्बरसिंह हेम्ब्रम,सदस्य लेबा गागराई,हो फिल्म कलाकार प्रकाश परती,रामसिंह लमाये,कृष्णा हेम्ब्रम,मनोज हेम्ब्रम,कृष्णा गागराई,नदीम पाड़ेया,सिंगराय पाड़ेया,कमलेश पाड़ेया,नजीर हेम्ब्रम,बिनोद पाड़ेया,तुराम हेम्ब्रम,विमल बिरूवा,मानी हेम्ब्रम,सुमाती बानसिंह,शांति हेम्ब्रम बसंती बानसिंह,सोमवारी हेम्ब्रम आदि लोग मौजूद थे।