जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले में खतियानी जोहार यात्रा का आयोजन 31 जनवरी को होना है. बीते दिनों झामुमो जिला कमेटी के साथ बैठक के बाद विधायक मंगल कालिंदी ने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों को कात्यानी जोहार यात्रा में शामिल होने के लिए अपील की. शनिवार को विधायक मंगल कालिंदी ने परसुडीह शंकरपुर स्थित देवराज पैलेस में जुगसलाई बिधानसभा क्षेत्र के झामुमो पंचायत समिति के नेताओ व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में परसुडीह, सरजामदा, मकदमपुर, हलुदबनी, घोड़ाबंदा, गोबिन्दपुर, राहरगोड़ा, खाकरीपाड़ा, हुडलूंग और हितकु पंचायत के झामुमो का सभी सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा 31 जनवरी को ख़ातियानी जोहर यात्रा का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं को हजारों हजारों की संख्या में ग्रामीणों के साथ 31 जनवरी को हर हाल में दिन के 11:00 बजे कदमा उलियांन में उपस्थित होने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कार्यक्रम को सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है. विधायक ने कहा कार्यकर्ताओं के समर्थन में हर हाल पर ख़ातियानी जोहार यात्रा को सफल बनाया जायेगा. जुगसलाई विधानसभा के सभी कार्यकर्ता तन मन के साथ अपने अपने क्षेत्र में ग्रामीणों से मधुर संबंध बनाते हुए एकजुट होने का कार्य शुरू कर दें. मौके पर मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष पलटन मुर्मू, झामुमो नेता मिथुन चक्रवर्ती, झामुमो के बरिष्ठ नेता मनुवर हुसैन, बबलू महतो, विकास स्वर्णकार, सागर महतो, मनोज यादव, पप्पू ठाकुर, राकेश चक्रवर्ती, विजय राव, संजय दास, शिव शंकर कालिंदी, कन्हैया पांडे, मोहम्मद चिड्डू, मोहम्मद शकील, अख्तर हुशैन उर्फ चिकू, जलेश्वर साह, सिमरन भाटिया, कार्तिक मछुआ, राजेन हांसदा, मोहम्मद शमिम, ज्ञान राज, विमल पाल, राजा बास्के, सुखपाल सिंह, चमन तिवारी, वीर सिंह कलुंडीह सहित सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता शामिल रहे.