Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी एम तमिल वाणन ने बिष्टुपुर थाना परिसर स्थित मल्टीपर्पस हॉल में मंगलवार को अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले भर के डीएसपी व थाना प्रभारी मौजूद रहे। एसएसपी ने सभी को पेंडिंग और पुराने मामलों को निस्तारित करने के आदेश दिया। एसएसपी ने कहा कि ठगी और साइबर क्राइम से संबंधित कई ऐसे मामले हैं जिसमें दूसरे राज्यों में जाकर आरोपियों को गिरफ्तार करना है। ऐसे मामलों में त्वरित एक्शन लिया जाय। बैठक के बाद बेहतर कार्य करने वाले जिले भर के चुनिन्दा पुलिसकर्मियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। क्राइम मीटिंग में लंबित अपराधों पर एसएसपी ने नाराजगी जताई। उन्होंने छह माह से ज्यादा वक्त से लंबित विवेचनाओं का भी निस्तारण करने को कहा है। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों की सख्ती से रोकथाम करें। थानेवार टॉप 10 अपराधियों की सूची बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने क्षेत्र में चोरी व लूट की घटनाओं के प्रभावी रोकथाम के लिए दिन व रात्रि गश्त व क्षेत्र भ्रमण पर पर्याप्त पुलिस बल लगाने तथा बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य रूप से एसएसपी एम तमिल वाणन, सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट और ग्रामीण एसपी नाथू सिंह मीणा मौजूद रहे।