जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने कोरोना संक्रमण की चुनौतियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन को अपने सांसद निधि से तीस लाख रूपए व्यय करने का अनुशंसा प्रदान की है। सांसद ने उपायुक्त को लिखे पत्र के माध्यम से कहा है कि पूर्वी सिंहभूम जिला भी कोरोना संक्रमण के चपेट में है और इस समय विभिन्न चिकित्सीय संसाधनों की आवश्यकता है । ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य दवाइयों एवं उपकरणों के लिए वे अपने सांसद निधि से 30 लाख रूपए का आवंटन करने की अनुशंसा करते हैं। सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूम एवं अधीक्षक, एमजीएम अस्पताल, साकची के माध्यम से इन राशियों का उपयोग किया जा सकता है। अनुशंसा संबंधी पत्र लिखने के पश्चात सांसद ने कहा पूर्वी सिंहभूम में कोरोना का मुकाबला हर स्तर पर किया जाएगा और इससे उत्पन्न होने वाली हर चुनौतियों से निपटा जाएगा। चाहे मामला ऑक्सीजन सिलेंडर का हो या रेमडेसीविर इंजेक्शन का उपलब्धता का मामला हो इसके लिए किसी प्रकार की संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी। सांसद कहा की वे लगातार जिला प्रशासन के संपर्क में हैं और स्थितियों पर पैनी निगाह रखे हुए हैं। जहां तक ऑक्सीजन के उपलब्धता की बात है तो वह स्थानीय कंपनियों के वरीय पदाधिकारियों से भी लगातार संपर्क में हैं । आवश्यकता पड़ी तो इस मामले में वे केंद्र से भी हस्तक्षेप एवं अनुदान की अपील करेंगे । उन्होंने पूर्वी सिंहभूम की जनता से अपील की है कि वे संयम बनाकर रखें और जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित गाइड-लाइन का इमानदारी से पालन करें। पिछले वर्ष जब कोरोना महामारी का संकट आया था तब सांसद ने अपने सांसद निधि से अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए एक करोड़ रुपए का अनुदान जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाया था।