पूर्वी सिंहभूम : चाकड़ी प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन आयोजित कर सत्र 2023-2024 में उत्तीर्ण हुए टॉप टेन छात्रों को सम्मानित किया गया. इसमें स्मृति सरदार, कृष्ण सरदार, दिनेश पात्र, बैद्यनाथ मांझी, नमिता सरदार, दिनेश सरदार, रोहित तांती, मोनिका भोल, रीना सरदार, पूजा सरदार, सोनाली मुर्मू, पूजा गोंड, बबली सरदार और विजय महाली शामिल है. सभी मेडल देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर उपस्थित पूर्व प्रधानाध्यापक सह विद्यालय प्रबंधन समिति के वरीय सदस्य जय हरि सिंह मुंडा ने कहा किसी भी शैक्षणिक संस्था को आगे बढ़ाने में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों कि भी बहुत बड़ी भूमिका होती है. यहां के अभिभावक बखूबी इसे निभाते आ रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता उज्जवल कुमार मंडल ने कहा छात्र-छात्राओं के हर गतिविधि पर अभिभावक का कर्तव्य बनता है कि वे शिक्षक से संपर्क करें. शिक्षक का भी कर्तव्य बनता है कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए आचरण का व्याख्यान अभिभावक को करें. तभी एक छात्र दायित्वपूर्ण नागरिक बन पाएगा.
ये थे मौजूद
सम्मेलन में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावे पंचायत के मुखिया सुनीता सरदार, विद्यालय प्रबंधन समिति के जयहरी सिंह मुंडा, बीरबल सरदार, रंजीत सरदार, शिवजन सरदार, उज्वल कुमार और अभिभावक मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरिंदम मंडल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जोबा मांझी ने दिया.