पूर्वी सिंहभूम :विश्वसाक्षरता दिवस पर सुंढी समाज उत्थान समिति की ओर से सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के माध्यम से महिलाओं की भागीदारी अधिक से अधिक कैसे सुनिश्चित हो इसपर ध्यान दिया गया. महिलाएं कदम से कदम मिलाकर समाज के साथ आगे बढ़े. साक्षरता दिवस पर महिलाओं में साक्षरता का प्रतिशत ज्यादा हो इसको लेकर संकल्प लिया गया. समिति की ओर से राजनगर और पोटका के समाज के मैट्रिक और इंटर में टॉप करने छात्र-छात्राओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
समाज के अध्यक्ष सोमेन मंडल एवं उज्जवल मंडल ने कहा कि समाज का उत्थान कैसे हो. महिलाओं की भागीदारी कैसे सुनिश्चित हो. जो बच्चे टॉप किए हैं उन्हें पुरस्कृत इसलिए किया जाता है कि अन्य बच्चे भी प्रोत्साहित हो आगे बढ़े. समाज का नाम रोशन करें. समिति की ओर से बुजुर्गों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. समाज के अंदर जो प्रतिभा है उसे भी एक प्लेटफार्म देने का कार्य किया गया.
मौके पर ये थे मौजूद
जिला परिषद सूरज मंडल, राष्ट्रीय चूड़ी समाज के सनत मंडल, पोलटू मंडल, श्यामल कुमार मंडल, लखन मंडल समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे और अपनी एकुटता दिखाई.