BIHAR NEWS : वैशाली में वर्ष 2016 में हुए टापर्स घोटाले का आरोपी बच्चा राय के ठिकाने पर ईडी टीम की ओर से की गई छापेमारी में 3 करोड़ रुपये बरामद किये गये हैं. इसके साथ ही ईडी को संपत्ति से संबंधित कुछ कागजात भी हाथ लगे हैं जिसे जब्त कर लिया गया है.
बच्चा राय के आवास के साथ-साख कई शिक्षण संस्थानों में छापेमारी की गई थी. सभी जगहों से 100 से भी ज्यादा दस्तावेज बरामद किया गया है.
कहां-कहां की गई छापेमारी
मुख्य रूप से वैशाली में बच्चा राय के कीरतपुर गांव का आवास, विशुन राय राजदेव ट्रेनिंग कॉलेज, भगवानपुर में विशुनराय महाविद्यालय आदि जगहों पर ईडी की ओर से छापेमारी की गई.
दिल्ली, पटना, कोलकाता के मिले हैं फ्लैट के कागजात
ईडी की छापेमारी में बिहार के अलावा दिल्ली, कोलकाता के फ्लैट के कागजात भी मिले हैं. पूरा मामला मनी लॉड्रिंग से जुड़ा हुआ है.
टापर्स घोटाले के बाद ही जब्त की गई थी सपत्ति
वर्ष 2016 में हुए टापर्स घोटाले के बाद ही ईडी की ओर से बच्चा राय की चल और अचल संपत्ति को 2018 में जब्त कर लिया गया था. बावजूद जब्त जगहों पर लगे बोर्ड को हटाकर निर्माण कार्य कराया जा रहा था. इस मामले में इडी की ओर से 28 नवंबर को भगवानपुर थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था. इसके पहले अक्टूबर में सभी जगहों का आवलोकन किया गया था.