पूर्वी सिंहभूम :प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में संपूर्णता अभियान की शुरुआत की गई. इसके लिए जिले की टीम में शशि भूषण, रिया कुमारी, ओहिद कुमार, रोशनी तिवारी शामिल थे. अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए गांव के ग्राम प्रधान, पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे.
केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पंचायत के सभी व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए इस संपूर्णता अभियान की शुरुआत की गई है. बीडीओ ने बताया कि अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रथम तिमाही में शीघ्र पंजीकरण, जीरो से एक वर्ष तक के सभी बच्चों को पूर्ण टीकाकरण, सभी गर्भवती महिलाओं का संपूरक आहार, सभी किशोरी का हेल्थ कार्ड, मिट्टी जांच एवं सरकारी स्कूलों में बिजली की व्यवस्था और किताब वितरण शत-प्रतिशत करना है. पंचायत में प्रत्येक लाभुकों तक इस योजना को कैसे पहुंचाया जाए इसपर चर्चा की गई. जो पंचायत 3 माह में उत्कृष्ट कार्य करेगा उसे पुरस्कृत करने की योजना है.