Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम के किरीबुरू में वर्षा कम होते ही मेघाहातुबुरु स्थित मेघालया गेस्ट हाऊस स्थित सन सेट प्वाइंट से सारंडा का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सफेद बादल सारंडा की हरे-भरे पेड़-पौधों को अपनी आगोश में समेटे नजर आये। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानों हरे पेड़-पौधों के उपर बर्फ रूपी सफेद चादर किसी ने बिछा दी हो। इस खूबसूरत नजारे को देखने कई लोग यहां पहुंचे। दूसरी तरफ घने कोहरे ने किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर को पूरी तरह से ढक दिया है। इससे दिन के समय में भी अंधेरा जैसा नजारा दिख रहा है और तमाम वाहनें दुर्घटना से बचने हेतु अपनी-अपनी वाहनों की लाईट जलाकर चलने को मजबूर है। पुरे किरीबुरू में मौसम सुहाना बना हुआ है, पर्यटक को दृश्य लुभा रहे हैं।