जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्रथम दिन मंगलवार 9 अगस्त को सोनारी स्थित आंगनबाड़ी में जरूरतमंद बच्चों के बीच खिलौने वितरण किए गए। साथ ही राष्ट्रगान गाने के बाद केक काटा गया एवं मिठाइयां भी बांटी गई। बच्चों ने भारत माता की जय के नारे लगाये। यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हआ। इसे सफल बनाने में सचिव निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलम देबूका, प्रीति बूधिया, नेहा अग्रवल, स्वाति चौधरी, रशमि अग्रवल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौके पर महिलाओं ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह था कि बच्चों के मन में भी देशभक्ति की भावना जागे और वे अपने तिरंगे के महत्व को समझ सके।