पूर्वी सिंहभूम : कोवाली थाना क्षेत्र के महुलडीह में ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम बच्चे की हुई मौत के मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है. घटना के संबंध में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, लेकिन सभी आरोपी अबतक फरार हैं.
घटना के बाद से ही गांववालों में काफी नाराजगी देखी जा रही थी. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर वाहन समेत भागने में सफल रहा था. इस दौरान महुलडीह के ग्राम प्रधान विधान मंडल के 8 वर्षीय पुत्र की मौत के मामले में पिता की ओर से लगातार न्याय की मांग की जा रही थी. इसको लेकर लाश का पोस्टमार्टम करने के बाद कोवाली थाने पर लाश के साथ प्रदर्शन किया गया था. थाना प्रभारी धनंजय पासवान की ओर से समझाने पर वे शव को लेकर हटे थे.
आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
थाना प्रभारी द्वारा लगातार तीन दिनों तक छापेमारी की गई. छापामारी के दौरान गालुडीह के चांदनी चौक से शनिवार की देर रात 2 बजे ट्रैक्टर को बरामद किया गया. मामले पर ट्रैक्टर मालिक और ड्राइवर समेत चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इधर थाना प्रभारी का कहना है कि घटना में जो भी शामिल हैं, उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.