रांची : एमएसएमई मंत्रालय और एमएसएमई विकास कार्यालय रांची की ओर से रांची के मोरहाबादी मैदान में तीन दिवसीय पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत प्रदर्शनी सह व्यापार मेला की आज शुरुआत हुई. 17 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में पीएम विश्वकर्मा योजना के लगभग 60 कारीगरों की ओर से स्टॉल लगाकर उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है. मौके पर एमएसएमई कार्यालय में पदस्थापित संयुक्त निदेशक और कार्यालय प्रमुख इंद्रजीत यादव ने उद्देश्य के संबंध में कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी कारीगरों को अपने उत्पादों और कौशल को व्यापार स्तर पर प्रदर्शित करने तथा संभावित ग्राहकों और खरीदारों से जोड़ने का एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है. कारीगरों को उद्यम विशेषज्ञों एवं साथी लाभार्थियों से मिलकर एक नेटवर्क तैयार करना भी आयोजन का उद्देश्य है.
कारीगर और शिल्पकारों को पहचान
मौके पर इंद्रजीत यादव ने पीएम विश्वकर्मा योजना के संबंध में बताया कि पारंपरिक कारीगरों को इस योजना से जोड़ा गया है. योजना के तहत कारीगर और शिल्पकारों को पहचान और सम्मान देने के साथ उन्हें उन्नत किस्म की ट्रेनिंग किट देना शामिल है. उन्होंने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्रशिक्षित कारीगरों को बैंकों से तीन लाख रुपये तक बैंक लोन की भी सुविधा दी गई है.