जमशेदपुर : जिले के डीसी सूरज कुमार की ओर से तीन दिनों पूर्व ही यह आदेश जारी किया गया था कि डीसी ऑफिस के बाहर सड़क के किनारे वाहनों को नहीं लगाना है और अगर कोई पकड़े जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बावजूद आदेश का उलंघन के खिलाफ शुक्रवार को ट्रैफिक डीएसपी बबन सिंह ने अभियान चलाया और कई कार चालकों से जुर्माना वसूल किया। इस दौरान बाइक और कार चालकों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न था।
ट्रैफिक डीएसपी ने कांट्रैक्टर को दी चेतावनी
ट्रैफिक डीएसपी बबन सिंह ने नो पार्किंग जोन से पार्किंग चार्ज वसूलने के मामले में कांट्रैक्टर को चेतावनी देते हुए अगाह किया है। उन्होंने साफ कहा है कि उन्हें पार्किंग के लिए जो प्लेस दिया गया है, उनकी ओर से वहीं से पार्किंग चार्ज वसूलने का काम किया जाएगा। इसके अलावा अगर वे नो पार्किंग जोन से जुर्माना वसूलते हैं तो उनके खिलाफ वाहन मालिक के बयान पर ही मामला दर्ज करके आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
साकची अग्रवाल बुक स्टोर के पास लगे हैं पार्किंग व नो पार्किंग जोन के बोर्ड
एक ही स्थान पर पार्किंग और नो पार्किंग जोन का बोर्ड लगाए जाने पर डीएसपी बबन सिंह ने कहा कि यह गलती पार्किंग कांट्रैक्टर की है। उन्हें इस तरह की गलती नहीं करनी है।
कार चालकों पर लगा 1000 जुर्माना
इस अभियान के तहत कार पार्किंग करने वाले चालकों पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान कई कार चालकों को नियमों का उलंघन करते हुए पकड़ा गया। फिलहाल कार चालकों के खिलाफ अभियान चलाया गया है, लेकिन आगे चलकर बाइक चालकों के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा। इस तरह का अभियान पूरे शहर में चलाने का निर्णय लिया गया है।
माइक से इनाउंस करके किया जा रहा जागरूक
माइक से एनाउंस करके शहर के बाइक व कार चालकों को जागरूक करने का भी काम शुक्रवार से शुरू किया गया है। एनाउंस इस कारण से की जा रही है, ताकि किसी को यह शिकायत नहीं रहे कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी।
शहर में नो पार्किंग जोन पर वाहनों को खड़ी करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसका उलंघन करने पर वाहनों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है। जहां पर पार्किंग के लिए स्थान दिया गया है शहर के लोग वहीं पर वाहनों को पार्क करें।
-बबन सिंह, डीएसपी, ट्रैफिक।