जमशेदपुर : शहर में बुधवार को गैस रिसाव को लेकर मॉक ड्रील का आयोजन किया गया था। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित मॉकड्रील में टाटा स्टील एनडीआरएफ की टीम ने सहयोग किया। बिष्टूपुर के होटल जिंजर से टीएमएच अस्पताल तक सड़क का एक हिस्सा ब्लॉक किया गया था। जुगसलाई-स्टेशन मेन रोड का एक हिस्सा भी बंद कर दिया गया था। इससे आवागमन करने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई।
मॉकड्रील में ये थे शामिल
मॉकड्रील में बड़ी संख्या में टाटा स्टील के कर्मचारी, जुस्कोकर्मी, सुरक्षा गार्ड, पुलिस बल , राज्य सरकार का अग्निशामक दस्ता आदि रो शामिल किया गया था। करीब दो घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पूरे शहर की घेराबंदी कर ली गई थी। क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।
होटल अलकोर की घटना के बाद सतर्क हुआ जिला प्रशासन
होटल अलकोर में हुई घटना के बाद ही जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को एक नई पहल की शुरूआत की गई है। घटना के बाद कैसे स्थितियां से निबटा जाएगा, इसकी तैयारी पहले से ही की गई थी। मौके पर डीसी सूरज कुमार भी मौजूद थे और सारी व्यवस्था को देख रहे थे।