जमशेदपुर : मानगो के पारडीह से लेकर डिमना चौक के बीच एन.एच-33 की स्थिति बद से बदतर हो गई है। सड़क की मरम्मतीकरण के लिए पूर्व में भाजपा नेता विकास सिंह ने आन्दोलन किया था। पहले चरण के आंदोलन में आंशिक रूप से मरम्मत करने का कार्य NHI ने किया था। डिमना चौक से बालिगुमा तक की सड़क निर्माण का कार्य आरंभ भी हुआ। इस मामले में NHI के निदेशक ने कहा था कि जल्द ही पूरा काम करा दिया जाएगा। परन्तु दो महीना बीत जाने के बाद भी पारडीह चौक से लेकर डिमना चौक के बीच में किसी तरह का काम नहीं किया गया। बड़े-बड़े गड्ढे करके छोड़ दिए गए हैं। सर्विस रोड बनाने के नाम में बड़े-बड़े दुकान और प्रतिष्ठान और सोसाइटी के सामने खुदाई का काम करके छोड़ दिया गया है। इस गलती के कारण हाल ही में डिमना बस्ती के रहने वाले एक बुजुर्ग का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। बालिगुमा की मेडिकल की छात्रा की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। कुमरूम बस्ती के सामने लोगों का खुदाई के कारण निकलना बंद हो गया है। जनप्रतिनिधि भी मौन धारण किये हुए है। सड़क के मामले को लेकर अब बस्ती के लोगों ने 15 फरवरी को फिर से महाप्रदर्शन करने की भी योजना बनाई है।