सरायकेला : आदित्यपुर स्थित एनआईटी जमशेदपुर के खेल मैदान में रविवार की सुबह लगभग 8 बजे एक गंभीर हादसा हुआ. भाला फेंकने के अभ्यास के दौरान 14 वर्षीय शिवम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. शिवम एलआईजी कॉलोनी निवासी और राकेश कुमार का पुत्र है. घटना के तुरंत बाद उसे टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) में भर्ती कराया गया. यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
अस्पताल में हालत है स्थिर
एनआईटी मैदान में रोजाना कई खेल गतिविधियां जैसे क्रिकेट, फुटबॉल और भाला फेंकने का अभ्यास होता है. घटना के समय शिवम फुटबॉल खेल रहा था. फुटबॉल का पीछा करते हुए वह गलती से भाला फेंकने वाले क्षेत्र में चला गया. उसी समय एक खिलाड़ी ने भाला फेंका, जो सीधे शिवम की पीठ में जा लगी. घटना के तुरंत बाद शिवम को एनआईटी प्रबंधन ने टीएमएच में भर्ती कराया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार उसकी हालत स्थिर है. डॉक्टरों की विशेष निगरानी में है.