BIHAR NEWS : बिहार के फुलवारीशरीफ रामपुर में घर के बाहर खड़ी कार में आग लगने से उसके भीतर खेल रहे दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद किसी तरह से स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए. यहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : लालू यादव की बेटी रोहिणी लड़ सकती हैं चुनाव?
चार साल के 2 बच्चे जले
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि संजीव यादव के घर के बाहर कार खड़ी रहती थी. उस कार के भीतर जाकर उनका बेटा राजपाल और भाई की चार की बेटी श्रृष्टी खेल रही थी. इस बीच ही अचानक से कार में आग लग गई.
