जमशेदपुर।
कदमा थाना अंतर्गत रामनगर रोड नंबर सात ग्रीन पार्क में अपनी पत्नी को ससुराल से लाने गए निखिल रॉय की उसके सालों से हुई मारपीट में मौत हो गई. इस घटना में निखिल के साले विक्की शर्मा और सन्नी शर्मा भी घायल हो गए. निखिल पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. सूचना पाकर निखिल की मां पाकू रॉय एमजीएम अस्पताल पहुंची. उन्होंने बताया कि निखिल ने कदमा निवासी हनी सिंह से 2017 में भागकर प्रेम विवाह किया था. उसके बाद वह पश्चिम बंगाल के इंदपुर कैलारा गांव में चला गया. वहां से आने के बाद वह भुईयांडीह निर्मल नगर में रहने लगा. निखिल शराब पीने का आदी था. इससे तंग आकर उसकी पत्नी गुरुवार को मायके चली गई थी. वह बीती रात पत्नी को लाने ससुराल गया था. वहां रात को उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर घायल कर दिया था. ससुराल वालों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने रात भर उसे थाने में रखा. शुक्रवार सुबह उसे थाना से लेकर आई. निखिल सागर बार में वेटर का काम करता है. थाना से छूटने के बाद वह अपना साइकिल और बैंक पासबुक लेने फिर ससुराल गया, जहां उसे चाकू से और लात से मारा गया. उसकी पत्नी हनी ने उसे घटना की जानकारी दी. जब वह उसके ससुराल पहुंची तो देखा की उसके दोनों साले उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं. एमजीएम अस्पताल में उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
खुद ही हथियार से हमला करने का आरोप
शुक्रवार सुबह थाना से छूटने के बाद वह फिर से अपने ससुराल चला गया था, जहां ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. वहीं मामले को लेकर मृतक के साले विक्की ने बताया कि निखिल घर में आकर हंगामा कर रहा था और खुद पर धारदार हथियार से वार कर लिया. इस घटना में विक्की और सन्नी भी घायल हैं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. निखिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.