पश्चिम बंगाल : बालासोर में पिछले माह हुई ट्रेन हादसे की जांच अभी तक पूरी भी नहीं हुई है कि ठीक उसी तरह की एक घटना रविवार को घट गयी. यह घटना पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा ओंडा स्टेशन की है. यहां पर एक मालगाड़ी ने दूसरी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि दूसरी मालगाड़ी पर इंजन चढ़ गयी. घटना में मालगाड़ी का चालक घायल है और उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आखिर खड़ी मालगाड़ी को दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी और 12 डिब्बा पटरी से उतर गये. आखिर दूसरी मालगाड़ी को उसी लाइन पर जाने के लिये कैसे सिगनल मिल गयी थी. यह पूरी तरह से जांच का विषय है. ठीक इसी तरह का हादसा बालासोर में भी हुआ था. वहां पर भी इसी तरह से खड़ी मालगाड़ी को दो यात्री ट्रेनों ने टक्कर मारी थी.
दोनों मालगाड़ी थी एमटी
गनिमत है कि दोनों मालगाड़ी एमटी थी अन्यथा हादसा और जबरदस्त हो सकता है. रेल पटरियां उखड़ सकती है. हालाकि घटना के बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. घटना की जानकारी पाकर रेल अधिकारियों ने युद्ध स्तर पर रेल कर्मचारियों को काम पर लगवाकर बेपटरी हुई डिब्बा को पटरी पर लाने का काम कराया जा रहा है.
अब क्या चूक हो गयी
ठीक बालासोर जैसी ही घटना रविवार की सुबह 4 बजे के आस-पास ओंडा स्टेशन पर घटी है. वहां पर इसी तरह से मालगाड़ी को दो यात्री ट्रेनों ने टक्कर मारी थी. ओंडा स्टेशन पर भी मालगाड़ी को दूसरी मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी है. एक बार फिर से उसी तरह की चूक रेल अधिकारियों की ओर से कैसे हो गयी. आखिर कौन दोषी है? इसका खुलासा तो जांच के बाद ही हो सकेगा.