पश्चिम बंगाल : बालासोर में पिछले माह हुई ट्रेन हादसे की जांच अभी तक पूरी भी नहीं हुई है कि ठीक उसी तरह की एक घटना रविवार को घट गयी. यह घटना पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा ओंडा स्टेशन की है. यहां पर एक मालगाड़ी ने दूसरी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि दूसरी मालगाड़ी पर इंजन चढ़ गयी. घटना में मालगाड़ी का चालक घायल है और उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
