ओड़िशा : ओड़िशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद सोमवार की सुबह ओड़िशा के ही बरगढ़ सांभरधारा स्टेशन के पास एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में मालगाड़ी के कुल 5 डिब्बे पटरी से उतर गये. हालाकि घटना में जान-माल का नुकसान होने की खबर नहीं है, लेकिन इससे विभागीय नुकसान तो जरूर हुआ है. घटना के बाद मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिये कर्मचारियों को काम पर युद्ध स्तर पर लगा दिया गया है.
मालगाड़ी के बारे में बताया गया कि उसपर चूना और पत्थर लोड था. घटना इस्ट कोस्ट जोन में घटी है. घटना के बारे में वहां के रेल अधिकारियों का कहना है कि मालगाड़ी निजी सीमेंट कंपनी की थी. मालगाड़ी नैरो गेज साइडिंग पर चल रही थी. इस घटना से रेलवे को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. निजी कंपनी की ओर से ही इसकी पूरी भरपायी की जायगी.
कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में सीबीआइ जांच की मांग
इधर बालासोर में हुई कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूरे मामले की सीबीआइ जांच की मांग की है. अबतक घटना में यही बात सामने आ रही है कि मशीन की सेटिंग बदली गयी थी. आखिर सेटिंग किन परिस्थितियों में बदली गयी थी. इसकी भी जांच की जा रही है. इसके पहले रेलमंत्री कह चुके हैं कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग सिस्टम में गड़बड़ी के कारण हादसा हुआ है.