सरायकेला-खरसवां : जिला के सितु, मिलन चौक , सोडो आदि गांवों मे कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए आँनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए प्रशिक्षण दिया गया । 18 से 44 बर्ष के लोगों को टीका के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन कराना है । ग्रामीण क्षेत्र मे बहुत कम रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं । एप की सही जानकारी नही होने से ग्रामीण रजिस्ट्रेशन कराने मे अक्षम है । ग्रामीण क्षेत्र मे एक तीहाई लोगों के पास एन्ड्रॉयड मोबाइल भी नही है । है भी तो वे अपना मोबाइल से जानकारी के अभाव मे रजिस्ट्रेशन नही कर पा रहे हैं । इसको देखते हुए ईचागढ़ सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाँ. हरेन्द्र सिंह मुण्डा ने ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण दिया । एन्ड्रॉयड मोबाइल से एप डाउनलोड कर वैक्शिनेशन के लिए अपना और ग्रामीणों का रजिस्ट्रेशन कराने का प्रक्रीया बताया गया । वैसे व्यक्ति जो 18 से 44 बर्ष के बीच है और वैक्शिन के लिए अपना और परिवार के सदस्यों का रजिस्ट्रेशन नही कर पा रहे हैं ,उसे गांवों मे लोगों को बताने और रजिस्ट्रेशन करने मे मदत करने का अपील किया गया । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुण्डा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र मे युवाओं को मोबाइल से स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए बताया गया । युवकों को गांव के अन्य ग्रामीणों को भी रजिस्ट्रेशन करने का प्रक्रिया सीखाने और सहयोग करने को कहा गया ,ताकि सबका सहयोग से शत प्रतिशत वैक्शिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित हो ।