जमशेदपुर :चक्रधरपुर रेल मंडल में रेलवे की ओर से 7 फरवरी को मेगा ब्लॉक लेने की घोषणा की गई थी. इस घोषणा का प्रभाव यात्री ट्रेनों पर पड़ेगा. इस बीच कई ट्रेनों को भी रेलवे की ओर से पहले से ही रद्द कर दिया गया है. ट्रेनों को रद्द किए जाने से रेल यात्रियों को भारी परेशानी होगी.
मेगा ब्लॉक के कारण ही 7 फरवरी को पुरी-राउरकेला के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ-साथ ईस्पात एक्सप्रेस ट्रेन को भी शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. इससे दोनों ट्रेनों को यात्रियों को परेशानी होगी.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
रेलवे की ओर से रद्द की जानेवाली ट्रेनों में टाटा-इतवारी-टाटा (18109/18110) एक्सप्रेस, झारसुगुड़ा-राउरकेला-झारसुगुड़ा (08167/08168 ) मेमू, हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया (18175/18176) मेमू, चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर (08163/08164 ) मेमू और वीरमित्रापुर-बरसुंवा-वीरमित्रापुर )08121/08122) स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.