जमशेदपुर : पिछले माह 28 जून को रेलवे ट्रॉफिक कॉलोनी में रेल कर्मचारी सुनिल कुमार पिल्लई की ओर से आत्मदाह कर लेने के मामले में परिवार के लोगों ने आरपीएफ के अधिकारियों पर आत्मदाह के लिये प्रेरित करने का आरोप लगाया था, लेकिन मामले में कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आरपीएफ के आरोपी पुलिस अधिकारियों को तबादला किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि तबादला के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करने का ही काम किया जा रहा है. मामले में आरपीएफ कमांडेंट की ओर से भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्हें सभी गतिविधियों की जानकारी है, लेकिन वे चुप्पी साधे हुये हैं. पत्रकारों का भी फोन रिसिव नहीं करते हैं.