Home » 16 की उम्र से महिलाओं के डर से घर में है कैद
16 की उम्र से महिलाओं के डर से घर में है कैद
कॉलिटक्स के बारे में बताया गया है कि वह महिलाओं को करीब नहीं आने देता है. अगर घर के लोग उसे खाना भी देना ताहे तो वह करीब जाकर नहीं देना है. खाना को परिवार के लोग खिड़की से ही भीतर फेंक देते हैं इसके बाद वह उठाकर खा लेता है. अगर वह अपने घर की चहारदीवारी के पास किसी महिला को आते हुए भी देख लिया तो वह घर के भीतर छिप जाता है. कॉलिटक्स के बारे में मनोवाज्ञानिकों का कहना है कि गाइनोफोबिया से पीड़ित है. इस तरह से रोगी को पैनिक अटैक, जकड़न, पसीने आने, सांस लेने में कठिनाई होने और धड़कन तेज होने की समस्या आती है.
SOUTH AFRICA NEWS : किसी व्यक्ति को महिलाओं से डर लगता है यह सुनकर आश्चर्य होता है, लेकिन यह सच्चाई है. साउथ अफ्रीका का एक व्यक्ति 16 साल की उम्र से ही खुद को महिलाओं के डर से कमरे में कैद कर रखा है. वह महिला को देखते ही घर में घुस जाता है. यहां तक की वह अपनी मां को भी करीब आने नहीं देता है.