जमशेदपुर : मंगलवार की शाम आयी आंधी-तूफान में घर पर पेड़ गिर जाने से कदमा की एक बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बच्ची का नाम जमुना कालिंदी (9) है. वह शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 जयप्रकाश नगर बस्ती की रहनेवाली थी. जबकि उसकी बहन सरस्वती को इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद बस्ती के लोग भारी संख्या में जुट गये और पुलिस-प्रशासन से बिजली खंभा और बड़े पेड़ को काटकर हटवाने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : कार ने बारातियों को रौंदा, तीन मरे
माता-पिता गये थे नीमडीह
घटना के समय जमुना के माता-पिता घर पर नहीं थे. वे लोग नीमडीह गये हुये हैं. घर पर जमुना कालिंदी के अलावा उसकी छोटी बहन सरस्वती कालिंदी (8) साथ में थी. शाम 5.30 बजे अचानक आयी आंधी-तूफान में बगल के घर के किनारे का आकाशमनी पेड़ गिर गया. घटना में जमुना के सिर पर ही पेड़ गिर गया था. घटना के बाद दोनों बहनों को इलाज के लिये टीएमएच में ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने जमुना को मृत घोषित कर दिया.
किराये का मकान में रहता है परिवार
जमुना का परिवार कदमा में किराये का मकान में रहता है. घटना के समय जमुना के माता, पिता और एक भाई नीमडीह में एक कार्यक्रम में गये हुये हैं. जमुना के बारे में बताया गया कि वह डीपीएस स्कूल में कक्षा तीसरी की छात्रा था. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : राष्ट्रपति के आगमन पर झारखंड में 3 दिनों तक हाई अलर्ट