राची : रांची-पटना-रांची के बीच जब से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे की ओर से की गयी है तब से ही ट्रेन को लेकर झारखंड और ब हार के यत्रियों का उत्सुकता काफी बढ़ गयी है. उत्सुकता को और प्रबल करने के लिये रेलवे की ओर से सोमवार को पटना-रांची के बार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रॉयल रन भी किया गया.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को सोमवार की सुबह 6.55 बजे पटना स्टेशन से खोला गया. ट्रेन अपने निर्धारित समय के अनुसार दिन के एक बजे रांची स्टेशन पर पहुंच गयी. रांची स्टेशन से ट्रेन दिन के 2.20 बजे पटना के लिये रवाना हो गयी. पटना पहुंचने का निर्धारित समय रेलवे की ओर से रात के 8.25 बजे दिया गया है.
छह स्टेशनों पर दिया गया है स्टोपेज
रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टोपेज पांच स्टेशनों पर दिया गया है. इसमें पटना स्टेशन के बाद जहानाबाग स्टेशन, गया स्टेशन, कोडरमा स्टेशन, बरकाकाना स्टेशन, हजारीबाग और मेसरा स्टेशन पर दिया गया है. मेसरा के बाद ट्रेन सीधे रांची रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
इसी माह से शुरू हो सकता है ट्रेन का परिचालन
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन इसी माह जून से शुरू किये जाने की संभावना है. ट्रॉयल रन इस कारण से किया जाता है ताकि लोको पायलट, गार्ड व अन्य कर्मचारियों को इसकी पूरी जानकारी हो सके. अगर कुछ कमी रह जाती है तो उसे भी पूरा करने का काम रेलवे की ओर से किया जाता है.
टाटा-हावड़ा से बीच भी दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आने वाले दिनों में टाटा-हावड़ा के बीच भी दौड़ेगी. इसको लेकर सांसद विद्युत वरण महतो पहले ही रेलमंत्री से मिल चुके हैं. रेल मंत्री ने भी इसके लिये आश्वासन दे दिया है. अब लौहनगरी के लोग वंदे भारत एक्सप्रेस की प्रतीक्षा कर रहे हैं.