पूर्वी सिंहभूम :आदिम भूमिज अखाड़ा सानग्राम की ओर से प्रकृति का पर्व सरहुल पूजा-अर्चना कर धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से पंचायत के मुखिया अभिषेक सरदार, ग्राम नया जितेन सरदार, विश्वेश्वर सरदार, अमितो सरदार, गणेश सरदार उपस्थित थे. वही जंगल में साल के पेड़ पर प्रथम फूल आने पर आदिवासी समुदाय के लोग उस फूल की पूजा-अर्चना कर कानों में लगाते हैं और एक दूसरे को सरहुल की बधाई देते हुए प्रकृति की पूजा अर्चना करते हैं.
मुखिया अभिषेक सरदार ने कहा कि आदिवासी समुदाय प्राकृतिक पूजा के पुजारी हैं. नया साल के स्वागत में आदिवासी समुदाय के लोग प्रकृति की पूजा प्रारंभ करते हैं. पेड़ पौधों में नया फल-फूल आता है. उसकी पहले पूजा-अर्चना करते हैं. उसके बाद ही उसे ग्रहण करते हैं.
नए फसल की भी शुरुआत इसी सरहुल से करते हैं. पूरे गांव के लोग आदिवासी वेश-भूषा में सुसज्जित होकर नृत्य करते हैं और खुशियां मनाते हैं.
इनका रहा सक्रिय योगदान
सरहुल को सफल बनाने के लिए संचालन के कमेटी के अध्यक्ष सुकुमार सरदार, लखींद्र सरदार, अमृत सरदार, जितेंद्र सरदार कातो सरदार, सुदीप सरदार, उत्तम सरदार, माधव सरदार, गोपाल सरदार, शंकर सरदार ने सक्रिय योगदान दिया.