रांची : ट्राइबल यूथ फेस्ट यानि आदिवासी युवा महोत्सव का तीसरा संस्करण चौदह और पंद्रह दिसंबर को रांची के दीक्षांत मंडप मे आयोजित होगा. रांची प्रेस क्लब मे शुक्रवार को इस आयोजन से सम्बंधित पोस्टर की लॉन्चिंग की गई. इस दौरान आयोजन समिति के सचिव शशि पन्ना ने बताया कि ट्राइबल यूथ फेस्ट के दौरान दिन मे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. शाम को जनजातीय भाषाओं पर आधारित रॉक-शो और जनजातीय परिधानों से युक्त फैशन शो का आयोजन होगा.
जनजातीय वर्ग को एक सूत्र में पिरोना उद्देश्य
समिति के अध्यक्ष विपिन टोप्पो ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य आदिवासी कलाकारों और व्यवसायियों को एक मंच प्रदान करना है. सभी जनजातीय वर्ग को एक सूत्र में पिरोना भी है. दो दिनों तक चलने वाले आदिवासी युवा महोत्सव के दौरान जनजातीय व्यंजनों और परिधानों से जुड़े स्टॉल भी लगाए जायेंगे. कुल मिलाकर इस महोत्सव में लोगों को जनजातीय सभ्यता और संस्कृति को जानने का भरपूर अवसर मिलेगा.