जमशेदपुर :पोटका के कालिकापुर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजिल दी गई. समारोह पूर्वक आयोजित समारोह में अजजा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि उपेंद्रनाथ सरदार मुख्य रूप से मौजूद थे. पुण्यतिथि पर लोगों ने श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. समारोह में उपेंद्रनाथ सरदार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के कारण ही आज झारखंड अलग राज्य मिला है. आज इस राज्य को सजाने और संवारने की जिम्मेवारी
झारखंड के सभी लोगों को है.
श्रद्धांजलि समारोह में मुख्य रूप से भापना के वरीय नेता सह पूर्व मुखिया होपना माहली, पूर्व मुखिया सावित्री सरदार, चान्दमुनी माहली, डॉ विकाश चन्द्र भगत, रोमेन भकत, पिन्टू भकत, टींकू माहली समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे.