Jamshedpur : देशभर के साथ झारखंड में भी आज पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दिवस को उन बहादुर पुलिस शहीदों की याद में मनाया जाता हैं जिन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान जान गवाईं थी। इस मौके पर कोल्हान भर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जमशेदपुर के पुलिस लाइन में पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया। एसएसपी ने सर्वप्रथम शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित किया। इसके बाद पुलिस लाइन में जवानों ने शहीदों को सलामी दी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने शस्त्र झुकाकर नम आंखों से शहीदों को सलामी दी।
एसएसपी ने किया संबोधित
इसके बाद एसएसपी ने पुलिस संस्मरण दिवस पर उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा में सर्वोत्तम सेवा अपने कर्तव्य क्षेत्र में कार्य करते हुए देश के लिए कुर्बान होना है। पुलिस विभाग में हर साल अपना कर्तव्य निभाते हुए सैकड़ों पुलिस पदाधिकारी व जवान शहीद होते हैं। आज का दिन उन्हीं शहीदों के लिए समर्पित है।
कोल्हान के तीनों जिलों में दी गई श्रद्धांजलि
चाईबासा और सरायकेला में भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौकेे पर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे। सभी स्थानों पर पुलिस अधिकारियों ने शहीदों के परिजनों से मिलकर बातचीत की समस्याएं सुनी व उन्हें सम्मानित किया। बता दें कि जनवरी 1960 में हुए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के इंस्पेक्टर जनरल के वार्षिक सम्मेलन में यह फैसला किया गया था कि आज से यानी 21 अक्टूबर को पुलिस स्मरणोत्सव दिवस मनाया जाएगा।