रांची : राजधानी रांची के नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड खोजा टोली में भारतीय वायु सेवा के दो दिवसीय एयर शो का शुभारंभ त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ सूर्य किरण एरोबिक टीम की ओर से आसमान में हैरत अंगेज करतब के साथ किया गया. भारतीय वायु सेवा के सूर्य किरण एरोमेटिक टीम देश के 72 शहर के अलावे विदेश में भी इस प्रकार का और शो कर चुकी हैं.
स्कूल छात्रों ने भी लिया हिस्सा
आयोजन में रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार संजय सेठ एयर चीफ मार्शल वायु सेना, विधायक झारखंड सरकार के वरीय अधिकारी वरीय पुलिस अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस आयोजन में शिरकत की. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारतीय वायु सेवा की जानकारी देने के साथ-साथ भविष्य में वायु सेवा में अपनी सेवा देने के लिए प्रेरित करना था.
हैरतअंगेज कारनामे का प्रदर्शन
शो के दौरान सूर्य किरण एयरोबैटिक टीम आसमान में मनोहर और हैरतअंगेज कारनामे प्रदर्शित किया. आसमान में विमान की ओर से तिरंगे को लहराते हुए देखा गया. विशेष तौर पर उपस्थित लोगों के साथ-साथ बच्चे बच्चियों इस आयोजन को देखकर काफी उत्साहित थे.