Jamshedpur : घाटशिला प्रखंड के मऊभंडार आइसीसी के जेनरल ऑफिस में प्रबंधन के साथ आयोजित मजदूरों की त्रिपक्षीय वार्ता विफल हो गई। इससे नाराज मजदूर एचसीएल-आईसीसी बचाओ संगठन के बैनर तले धरना पर बैठ गए और जेनरल ऑफिस गेट को अनिश्चित काल के लिए जाम कर दिया। जाम स्थल पर बैठ मजदूर और कंपनी में कार्य कर वापस लौट रहें मजदूरों के बीच गुरूवार को हल्की हाथापाई और धक्का-मुक्की हुई। मामले की सूचना पाकर तुरंत प्रशासनिक पदाधिकारी आंदोलन स्थल पहुंचकर दोनों पक्ष के मजदूरों को समझा बुझाकर शांत कराया। वहीँ मौके पर पुलिस भी पहुँची और मामले को संभाला। 16 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी
मजदूरों द्वारा आंदोलन करने के कारण कंपनी में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को अंदर जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। मजदूरों का कहना है कि जब तक कोई फैसला नहीं होता है तब तक किसी को भी कंपनी से बाहर आने नहीं देंगे और ना ही बाहर से किसी को अंदर जाने देंगे। एचसीएल और आईसीसी बचाओ संगठन का 16 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी है 2 मार्च को हुई बैठक लेकिन कोई निर्णय नहीं हुआ। बैठक में प्रबंधन ने कहा कि अभी 160 ठेका मजदूरों को काम मिल रहा है इससे ज्यादा मजदूरों को काम पर नहीं ले सकते है। संगठन का मांग है कि प्रबंधन 350 मजदूरों को रोजगार दे वार्ता में संगठन की 7 सूत्री मांग को लेकर 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में शामिल हुए हैं। अनुमंडल प्रशासन की ओर से सीओ राजीव कुमार, कंपनी प्रबंधन से एचआर हेड अर्जुन लोहरा, पूर्व जीएम संजय सिंह बैठक में शामिल हुए थे।