जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को इलाके से 1. 35 करोड़ की केबुल की चोरी करते हुए एमकेएस फर्म के मालिक महेंद्र कुमार सेठिया ने ट्रक चालक को पकड़ा है। बाद में उसे टेल्को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
केबुल का चल रहाथा काम महेंद्र कुमार सेठिया ने बताया कि उनका आवास आदित्यपुर नगर निगम के पास है। उनका जेम्को में जेबीवीएनएल का अंडरग्राउंड केबल का काम चल रहा है। इस काम के लिए ही उन्होंने 8 ड्रम केबुल सड़क के किनारे रखा था। केबुल की देखरेख का जिम्मा सुरक्षा गार्ड श्रवण कुमार को दिया था। श्रवण कुमार ने सोमवार की आधी रात उन्हें फोन करके बताया कि उनके केवल को कोई ट्रक पर लोड करके जाने का प्रयास कर रहा है।
ड्रम ट्रक पर लदाथा
जब वे मौके पर पहुंचे तब देखा कि रिचा कंस्ट्रक्शन का पेपर दिखाने वाला व्यक्ति केबुल लोड कर जाने की तैयारी में है। कागजात की मांग करने पर उसने दिखाया और कहा कि केबुल को कोलकाता लेकर जाना है। उसके मालिक का नाम बलदेव सिंह है। उसके कहने पर ही वह यहां आया है। कागजात देखने पर पता चला कि वह मोबाइल नंबर किसी रिजा कंस्ट्रक्शन का है। महेंद्र कुमार सेठिया ने पूरे मामले में जांच के बाद ट्रक चालक और उसके मालिक पर कार्रवाई करने की मांग टेल्को पुलिस से की है।उनका कहना है कि अगर केबुल की चोरी होती तब उन्हें 1.35 करोड का नुकसान हो सकता था।