जमशेदपुर : शहर के सिविल कोर्ट के पास स्थित चेकनाका के पास एक ट्रक ने ओमिनी कार को पीछे से ठोकर मार दी। घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बारे में सब इंस्पेक्टर दीपेश कुमार का कहना है कि चालक नशे में था और उसने कार को धक्का मार दिय। ट्रक के बारे में बताया जा रहा है कि वह राज्य खाद्य निगम का चावल लोड करके जा रहा था। जांच में पता चला है कि गाड़ी मानगो की है और उसी तरफ से आ रहा था । घटना के बाद चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। साथ ही कार को भी जब कर लिया है।