जमशेदपुर : बर्मामाइंस क्षेत्र की विनोबा आश्रम, सिद्धू कानू बस्ती और विनोबा बस्ती में अब तक पेयजल कनेक्शन नहीं दिए जाने को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) के नेताओं ने कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने टाटा स्टील यूएआईएसएल (TSUISL) पर जनता की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन शुरू किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur attack on health worker : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की इंचार्ज पर कुदाल से हमला, हालत गंभीर, TMH में चल रहा इलाज
दूर-दराज से लाना पड़ रहा है पानी
