जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के पोटका पंचायत के ढिकना सतीघाट तथा जानमडीह पंचायत के बुकामडीह काड़ाडूबा घाट एवं हेंसलबिल पंचायत के छोटा सिगदी में मंगलवार को विराट टुसू मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में विधायक संजीव सरदार,विशिष्ट अतिथि के रुप में मुखिया पानो सरदार व पंसस छवि दास शामिल हुए। मुख्य अतिथि ने कमेटी पदाधिकारियों संग मेला में लाए टुसू का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मकर पर्व झारखंड का लोक संस्कृति का पर्व है। मकर पर्व से टुसू मेला शुरू होता है जो एक पखवाड़े तक चलता है। लोग अपने टुसूओं को लेकर मेला पहुंचते हैं। सामूहिक नृत्य कर आनंद उठाते हैं। राज्य के संस्कृति की रक्षा अहम है। मेला आयोजकों द्वारा श्रेष्ठ टुसु को क्रमशः प्रथम तुमुंग , द्वितीय रोलाडीह , तृतीय मुसाबनी , चतुर्थ कमलपुर , पंचम धिरौल व षष्ठम सरमोंदा टुसू के आयोजकों को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया है। इस अवसर पर उप मुखिया मानिक सरदार, सोमेन मंडल, सतीश सरदार,आनंद दास,मंटू दास,संजय दास,रोबीन सरदार, कमल पैड़ा,प्रदीप साव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।