Ashok Kumar
जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के बंगाली पाड़ा के रहनेवाले भीम सिंह की ओर से फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने के मामले में गुरुवार की सुबह 11.30 बजे ट्वीस्ट आ गया है. मामले में भीम की पत्नी अनिता सिंह ने अपने भसुर और सास पर हत्या कर पति को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है. अनिता अपने मायकेवालों के साथ सोनारी थाने पर पहुंची थी और पुलिस से घटना की शिकायत की है.

इसे भी पढ़ें : पत्नी के नहीं आने पर फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
थाने से भगा देने का लगाया आरोप
इधर अनिता सिंह का कहना है कि जब वह थाने पर घटना की शिकायत के लेकर पहुंची हुई थी, तब उसे थाने से भगा दिया गया. अनिता का आरोप है कि मामले की अगर सही तरीके से जांच की जाएगी तब सच्चाई सामने आ सकती है.
हत्या के एक मामले में पति था गवाह
अनिता का कहना है कि हत्या के एक मामले में उसका पति भीम सिंह गवाह था. भसुर हत्या के मामले में उसे मुकर जाने के लिए बार-बार धमकी भी देता था. साथ ही उसकी हत्या करने की भी धमकी देता था. अनिता का आरोप है कि उसका भसुर हत्या के मामले में एडवांस के रूप में 2 लाख रुपये भी ले चुका था. अनिता ने पति की हत्या का आरोप भसुर के अलावा सास पर भी लगाया है.
2016 में हुई थी अनिता की शादी
अनिता ने बताया कि उसकी शादी 2016 में भीम सिंह के साथ हुई थी. इधर एक साल से वह अपने मायका में रह रही है. उसने सास, पति और ससुर पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि ससुराल में तीनों आरोपी उसके साथ मारपीट करते थे. उसका घर में जीना मुहाल हो गया था. इस कारण से वह मायका बागबेड़ा में रह रही थी.
सास-ननद ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
अनिता का कहना है कि पति की मौत की जानकारी उसे नहीं दी गयी थी. किसी तरह से उसे घटना की जानकारी मिली तब वह सोनारी बंगाली पाड़ा आवास पर पहुंची थी. यहां पर सास और ननद ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और घर में ताला लगा देने के साथ-साथ धमकी भी दी गयी.
