आदित्यपुर : थाना क्षेत्र में लूट और जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से लूट की मोबाइल फोन, नकदी और वारदात में प्रयुक्त चापड़ बरामद किया है. पुलिस के अनुसार पीड़ित शर्मा बस्ती का जयराम महतो 13 मार्च को रेलवे लाइन के पास मुस्लिम बस्ती में दिन के करीब 3 बजे दो अज्ञात युवकों के हमले का शिकार हो गए थे.
पत्थर और चापड़ से किया था हमला
घटना के दिन उनपर चापड़ और पत्थर से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. साथ में पॉकेट से 2300 रुपये और मोबाइल लूट ली थी. इसके अलावा राहगीरों को भी लूटने का प्रयास किया गया था.
एसपी के निर्देश पर बनी थी टीम
एसपी के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आदित्यपुर के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था. टीम ने शेख रहमत अली उर्फ मिलू और शाहिद हुसैन उर्फ नेंगड़ी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नकद 1,000 रुपये भी बरामद किया है.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापामारी टीम में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, एसआई संतोष कुमार सेन, एसआई सुरेश राम, आरक्षी देवदास महतो के अलावा सशस्त्र बल शामिल थी.