Chaibasa : मुफस्सिल थाना पुलिस ने अवैध ब्राउन शुगर के कारोबार को लेकर हुई जय किशन पिंगुवा की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में मदन शर्मा और मेरी करण रजक शामिल हैं। एसपी अजय लिंडा को गुप्त सूचना मिली थी कि जय किशन पिंगुवा की हत्याकांड का आरोपी मदन शर्मा चाईबासा के न्यू कॉलोनी टुंगरी स्थित तालाब के पास झाड़ी में छुपा हुआ है। एसपी के निर्देशानुसार चाईबासा एसडीपीओ दिलीप खलको के नेतृत्व में छापामारी टीम ने न्यू कॉलोनी टुंगरी स्थित तालाब के पास से मदन शर्मा को खदेड़कर पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर इसके घर के पास झाड़ी में छिपाकर रखे गए चार गोली से लोडेडे पिस्टल, एक देसी कट्टा और एक खाली मैगजीन बरामद किया गया। मदन की निशानदेही पर करन रजक को मेरी टोला के पास से धर दबोचा गया। उसकी निशानदेही पर एक देसी पिस्टल, एक खाली मैगजीन और चार जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। मालूम रहे की जिले के चाईबासा के गितिलिपी गांव में जयकिशन पिगुवा की सिंहपोखरिया में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जयकिशन पिगुवा की पत्नी ने न्यू कालोनी टुंगरी निवासी मदन शर्मा के खिलाफ मुफस्सिल थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। चाईबासा पुलिस ने घटना के 48 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा कर दिया। यह हत्या अवैध ब्राउन शुगर के कारोबार को लेकर हत्या हुई थी।