मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के सीहोर मुंगावली गांव में ढाई साल की श्रृष्टि कुमारी खेलते समय खेत के बोरवेल में गिर गयी. घटना के 50 घंटे से भी ज्यादा समय बीत गये हैं. इस बीच रेस्क्यू टीम लगी हुई है, लेकिन बच्ची को समाचार लिखे जाने तक निकाला नहीं जा सका है. 50 घंटे के बाद बच्ची की हालत कैसी होगी इसको लेकर ही वहां के लोग परेशान हैं.
श्रृष्टि के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार को दिन के एक बजे जब वह बोरवेल में गिरी थी, तब वहं के लोगों ने देखा था कि वह महज 20 फीट की दूरी पर ही थी. अब श्रृष्टि करीब 100 फीट की गहराई पर खिसक कर जा चुकी है.
रॉड से किया गया था बच्ची को निकालने का प्रयास
बुधवार की बात करें तो बोरवेल के भीतर रॉड डालकर बच्ची को बाहर निकालने का प्रयास किया गया था. बच्ची कुछ उपर आ गयी थी, लेकिन अचानक से बच्ची का कपड़ा फट गया और वह खिसकर और नीचे चली गयी.
रोबोटिक एक्सपर्ट टीम पहुंची
गुरुवार की बात करें तो रोबोटिक एक्सपर्ट टीम मौके पर रेस्क्यू करने के लिये पहुंची हुई है. इस बीच बच्ची को पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इस बीच एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और स्थानीय जिला प्रशासन की टीम बच्ची को सकुशल बाहर निकालने का प्रयास कर रही है.