Jamshedpur : साकची पुलिस ने बारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 78 पुड़िया ब्राउन शुगर, 4260 रूपए नकद, दो स्मार्ट फोन और एक स्कूटी जब्त किया गया है। पूरी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। मामले के संबंध में साकची थाना में जानकारी देते हुए सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि साकची स्थित रामलीला मैदान के पास दो लोगों के ब्राउन शुगर के साथ मौजूद होने की सूचना मिली थी।
बरामद ब्राउन शुगर ( कीमत लगभग 15 हजार)
जिसके बाद वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए छापामारी दल का गठन किया गया तथा छापामारी कर दोनों को ब्राउन शुगर बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सीतारामडेरा भालूबासा का रहने वाला सोनू जायसवाल उर्फ़ टाटा और सीतारामडेरा बाराद्वारी का मोहम्मद साहिल शामिल है। सोनू जायसवाल पूर्व में सिदगोड़ा एवं सीतारामडेरा थाना से जेल जा चूका है।
अभियुक्तों के पास से बरामद स्कूटी
फिलहाल दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि यह ब्राउन शुगर आदित्यपुर से लाते थे और जमशेदपुर में सप्लाई करते थे। डीएसपी ने बताया कि किसी महिला द्वारा फोन पर संपर्क कर इन्हें ब्राउन शुगर की आपूर्ति की जाती थी। छापामारी दल में सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता, साकची थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह।,पुलिस अवर निरीक्षक अभिनंदन कुमार, परवेज आलम और टाइगर मोबाइल के दो जवान शामिल थे।