Seraikela-Kharsawan : आदित्यपुर पुलिस ने सतबोहनी में हुए अपराधकर्मी बाबू उर्फ कार्तिक गोप हत्याकांड मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हुई है। पकड़े गए आरोपियों में आदित्यपुर का रहने वाला राजवीर सिंह उर्फ लालू और मुकेश दास उर्फ गोलू शामिल है। पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक प्लास्टिक का थैला, लाल रंग का गमछा और एक स्टील का भुजाली बरामद किया है।
आरोपियों की हत्या करना चाहता था बाबू
मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि मृतक का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास था। अपराधियों ने पुलिस को बताया है कि मृतक बाबू गोप उनकी हत्या करना चाहता था, इसलिए उन्होंने उसकी हत्या कर दी। एसडीपीओ के अनुसार मृतक द्वारा आरोपियों को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। जिसके बाद आरोपियों ने उसे रास्ते से हटाने की रणनीति बनाई और 2 मई की रात्रि को राजवीर सिंह एवं मुकेश दास ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ बाबू गोप उर्फ कार्तिक के घर पर जाकर घटना को अंजाम दिया। इस घटना में बाबू गोप गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसके बाद उसकी इलाज के क्रम में टीएमएच में मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा।