सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के नारगाडीह स्थित रांची-टाटा सड़क मार्ग पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे मिनी शराब फैक्ट्री का फंडाफोड़ किया है। एसडीपीओ संजय कुमार सिंह के निर्देश पर चांडिल थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ब्रांडेड नकली अंग्रेजी शराब बनाने कि मिनी फैक्ट्री में छापेमारी कर मानगो निवासी रितेश कुमार एवं नारगाडीह के सुबोध टुडू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि एक लाख रुपये से ज्यादा के अंग्रेजी नकली शराब जब्त किया है। चांडिल थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर चलाए जा रहे अभियान को लेकर पुलिस को सूचना मिली कि नारगाडीह गांव स्थित एक टीना शेड के घर में अवैध ब्रांडेड अंग्रेजी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री चल रही है। चांडिल थाना प्रभारी सनोज कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने एक लाख रुपए मूल्य की ब्रांडेड अंग्रेजी नकली शराब जिसमे किग्स गोल्ड, रॉयल स्टेग फैक्ट्री, रॉयल इंपीरियल मेक डॉवल नंबर वन आदि अंग्रेजी शराब सहित अंग्रेजी नकली शराब बनाने कि सामग्री जब्त की गई
छापेमारी मे ये हुआ बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक किंग्स गोल्ड, दो दर्जन रॉयल स्टेग, 96 पीस रॉयल स्टेग, 96 पीस मेक डॉवल ,148 पीस इंपीरियल ब्लू, 48 पीस रॉयल स्टेग, चार जार, रॉयल स्टेग, रॉयल स्टेग, इंपीरियल ब्लू, मैकडॉवेल आदि के रैपर, बोतल के ढक्कन, पैकिंग की सामग्री शामिल है। छापामारी टीम में थानेदार के अलावा एसआई सुरेन्द्र कुमार एंव सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।