जमशेदपुर : कदमा के उलियान स्थित चंद्रा ज्वेलरी के मालिक गणेश चंद्रा को गोली मारने के मामले में पुलिस ने छापेमारी करके एक पिस्टल के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक बदमाश राजकुमार पात्रो उलियान टैंक रोड का रहने वाला है जबकि दूसरा रघुनाथ मन्ना उर्फ रघु को कदमा भाटिया बस्ती का रहने वाला है। इसका खुलासा मंगलवार को एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने प्रेसवार्ता आयोजित करके किया।
ये हुआ बरामद
एक लोहे का देशी पिस्टल, 7.65 एमएम का जिंदा कारतूस, एक बाइक, दो मोबाइल फोन, एक फायर किया हुआ खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है।
रघुनाथ मन्ना पर पहले से है तीन मामले दर्ज
रघुनाथ मन्ना उर्फ रघु पर पहले से ही तीन आपराधित मामले कदमा थाने में दर्ज हैं। इसमें 4 मार्च 2019 को, 19 अप्रैल 2019 को और तीसरा मामला 19 जून 2020 को दर्ज किया गया था। तीनों मामले आम्र्स एक्ट से संबंधित हैं।
इनकी बनी थी छापेमारी टीम
छापेमारी टीम में सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार, कदमा थानेदार मनोज कुमार ठाकुर, एसआई हर्षवद्धन कुमार सिंह, नितेश कुमार ठाकुर, चंद्रशेखर रजक, बसंती टुडू आदि शामिल थे।