गिरफ्तार दोनों के बारे में पुलिस का कहना है कि वे ज्वेलरी कारोबारी हैं. टैक्स चोरी करने के उद्देश्य से रुपये को अवैध तरीके से रखे हुए थे. 500-500 रुपये का बंडल 11 पीस बनाया गया था. एक बंडल में 5 लाख रुपये रखे हुए थे. पुलिस का कहना है कि अवैध तरीके से नोट को वाराणसी से मुंबई ले जाने का काम किया जा रहा था. अगर पुलिस सतर्क नहीं रहती तब ज्वेलरी कारोबारी अपनी मंशा में आसानी से सफल हो सकते थे.
UP NEWS : दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान के दौरान रेल पुलिस और आरपीएफ की ओर से दो यात्रियों के पास से 55 लाख रुपये बरामद किया गया है. नोट बरामद होने के बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आगे की विभागीय कार्रवाई भी कर रही है.
गिरफ्तारी आरोपी विशाल यादव महाराष्ट्र के सांगली जिले का है जबकि रविंद्र मंडल पुणे निवासी है. दोनों ने पूछताछ के दौरान नहीं बताया है कि रुपये कहां से आया है.