जमशेदपुर : कदमा के रामजनमनगर में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने हथियार के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले का खुलासा सिटी एसपी कुमार सुभाशिष ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम रोशन कुमार शर्मा और कुणाल गोराई है. दोनों कदमा भाटिया बस्ती के रहने वाले हैं. उनके खिलाफ इसके पहले भी आपराधिक मामले में जेल जा चुका है.
ये हुआ बरामद
एसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के बाद छापेमारी भी की गई थी. इस बीच एक हथियार, 4 जिंदा गोली और एक खोखा के अलावा एक बाइक भी बरामद किया गया है. मामले का उद्भेदन करने के लिए हेडक्वार्टर डीएसपी टू के नेतृत्व में एक टीम बनायी गई थी. फायरिंग की घटना के समय शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.