सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल डैम स्थित योगा भवन पातकुम में दिशोम मांझी परगाना महाल का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। पातकुम परगाना रामेश्वर बेसरा की अध्यक्षता में पातकुम दिशोम मांझी परगाना महाल का वार्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ। समेललन का शुभारंभ बाबा तिलका मांझी, वीर शिदों कान्हू, विदु चंदन एवं स्व. नकुल बेसरा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। सम्मेलन के पातकुम परगाना के 225 गांव के मांझी बाबा, मांझी गोडेट, मांझी नायके आदि शामिल थे। सम्मेलन में संथाल समाज का विकास, पारंपरिक व्यवस्था पर जोर दिया गया। साथ ही सामाजिक व्यवस्था को लागू करने को लेकर मंथन किया गया। इसके अलावे समाज मे कुरुतियों को दूर करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में कई वक्ताओं ने अपनी बातों को रखा। रविवार को सम्मेलन का समापन किया जाएगा। कई प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे। सम्मेलन में रामेश्वर बेसरा, श्यामल मार्डी, वृहस्पति सिंह आदि उपस्थित थे।